चिताबड़ा में कत्ल- शराबी पति ने पत्नी को मार डाला, आरोपित को पुलिस ने दबोचा

चिताबड़ा में कत्ल- शराबी पति ने पत्नी को मार डाला, आरोपित को पुलिस ने दबोचा
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चार-पांच साल पहले नाता-विवाह करने वाली 25 वर्षीया काली कंजर को शराबी पति ने पीट-पीट कर मार डाला। इससे पहले किसी बात को लेकर दोनों के बीच झगड़ा भी हुआ था। पुलिस ने मृतका के भाई की रिपोर्ट पर हत्या का केस दर्ज कर आरोपित पति को डिटेन कर लिया, जिससे पूछताछ की जा रही है।

बिजौलियां पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, चीताबड़ा निवासी सत्तू कंजर व उसकी नातायत पत्नी काली 25 के बीच सोमवार रात किसी बात को लेकर झगड़ा हो गया। इस दौरान सत्तू शराब पीये हुये था। सत्तू ने पत्नी काली के साथ मारपीट की, जिससे उसकी वहीं मौत हो गई। इस बीच, किसी के जरिये काली के भाई फोरु लाल पुत्र भवाना कंजर को सूचना मिली। इसके चलते फोरु, चिताबड़ा पहुंचा, जहां उसे बहन काली मृत मिली। फोरु ने चौकी पर सूचना दी। पुलिस टीम मौके पर पहुंची। काली का शव पोस्टमार्टम के लिए बिजौलियां अस्पताल ले जाया गया, जहां मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम कराने के बाद शव चित्तौडग़ढ़ जिले के भैंसरोडग़ढ़ थाना क्षेत्र के धांगड़मूंह निवासी और मृतका के भाई फोरु को सौंप दिया। वहीं फोरू ने अपने जीजा सत्तू के खिलाफ पुलिस को हत्या की रिपोर्ट दी, जिसमें सत्तू पर रात में शराब पीकर काली के साथ मारपीट करने और इससे काली की मौत हो जाने का आरोप लगाया। पुलिस ने केस दर्ज कर आरोपित सत्तू कंजर को डिटेन कर लिया। बताया गया है कि काली से चार-पांच साल पहले ही सत्तू ने नाता विवाह किया था। उसके अभी कोई संतान भी नहीं थी। पुलिस आरोपित सत्तू से पूछताछ कर रही है।

Next Story