ऑनलाईन जुआ-सट्टा खेलते युवक को पुलिस ने दबोचा

भीलवाड़ा बीएचएन। शाहपुरा जिले की कोटड़ी थाना पुलिस ने सातोला चौराहा स्थित सराय में ऑन् लाइन जुआ-सट्टा खेलते युवक को गिरफ्तार किया है।

कोटड़ी पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, मंगलवार को गश्त के दौरान हैडकांस्टेबल राजेश कुमार को टेलीफोन के जरिये मुखबिर से सूचना मिली कि सातोला चौराहा सराय में एक व्यक्ति ऑन लाइन गेम खेल रहा है। सूचना पर हैडकांस्टेबल ने मय जाब्ता वहां पहुंच कर मुखबिर के बताये हुलिये के व्यक्ति को पकड़ा, जो मोबाइल फोन से ऑन लाईन आईडी बनाकर जुआ सटटा खेलता मिला । इस व्यक्ति से पूछताछ करने पर उसने खुद को कंकरोलिया माफी निवासी अजय कुमार 25 पुत्र कैलाश सैन बताया। उसके पास एक मोबाइल मिला, जिसको चेक करने पर वाट्सऐप एवं चैटिंग में जुये की राशि के लेन-देन के संबंध में स्क्रीन शॉट मिला। साथ ही लेन देने के संबंध में चैटिंग भी मिली। इस मोबाइल में फन गेम नामक ऑन लाइन एप्प इंस्टॉल मिली। पुलिस ने बताया कि यह व्यक्ति चार लाख रुपये के ऑन लाइन गेम खिलाने के आरोप में गिरफ्तार कर उसके खिलाफ केस दर्ज कर लिया गया। इस कार्रवाई को जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र यादव के निर्देशानुसार, एएसपी राजेश कुमार आर्य व डीएसपी कोटड़ी प्रमोद कुमार के सुपरविजन में कोटड़ी थानाधिकारी निरीराज कुमार, दीवान राजेश कुमार, कांस्टेबल पुखराज, कमलेश कुमार व महेंद्र सिंह ने अंजाम दिया।

Next Story