मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा बुधवार को भीलवाड़ा आयेंगे

भीलवाड़ा, । मुख्यमंत्री श्री भजनलाल शर्मा बुधवार 18 दिसंबर को पाली जिले के मुंडारा से प्रस्थान कर प्रातः 11:30 नाथडियास सहाड़ा पहुंचेंगे तथा 11.45 बजे नाथडियास में स्थानीय कार्यक्रम में शिरकत करेंगे तत्पश्चात दोपहर 12:25 बजे शाहपुरा के लिए प्रस्थान करेंगे।

Next Story