ट्रैक क्रॉस करते ट्रक खलासी को लगी मालगाड़ी की टक्कर, मौके पर मौत

ट्रैक क्रॉस करते ट्रक खलासी को लगी मालगाड़ी की टक्कर, मौके पर मौत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। बुधवार सुबह ट्रैक क्रॉस कर शौच के लिए जाते ट्रक खलासी की मालगाड़ी की चपेट में आने से मौत हो गई। हादसे के बाद मालगाड़ी मौके पर खड़ी रही। पुलिस ने जिला अस्पताल में पोस्टमार्टम करवाने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

प्रताप नगर थाने में हैड कांस्टेबल मुकेश कुमार ने बताया कि विवेकानंद नगर निवासी रामदास 58 पुत्र भज्जू दास वैष्णव ट्रक पर खलासी का काम करते थे। वे, बुधवार सुबह करीब सात बजे बायो स्कॉप के सामने रेलवे ट्रैक क्रॉस कर शौच के लिए जा रहे थे। इसी दौरान आई मालगाड़ी की चपेट में आने से वैष्णव की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पायलेट ने मालगाड़ी रोकते हुये सूचना स्टेशन मास्टर के जरिये पुलिस को दी। इस बीच मौके पर बड़ी संख्या में लोग जमा हो गये। सूचना पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया। जहां मृतक के बेटे नरेश वैष्णव ने हादसे की रिपोर्ट पुलिस को दी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। हादसे के कारणों की पुलिस जांच कर रही है।

Next Story