बांके बिहारी मंदिर के रास्तों पर बैनर भी लगे बैनर-महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं
उत्तर प्रदेश के वृंदावन में स्थित बांके बिहारी मंदिर के मंदिर प्रबंधन ने श्रद्धालुओं से खास अपील की है। प्रबंधन ने मंदिर आने वाले श्रद्धालुओं से यह आग्रह किया है कि मंदिर में केवल मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। इसके लिए प्रबंधन ने श्रद्धालुओं के प्रवेश वाले रास्तों पर बैनर भी लगा दिया हैं।
इस बैनर में लिखा है, “सभी महिलाएं और पुरुष मंदिर में मर्यादित कपड़े पहनकर आएं। छोटे कपड़े, हॉफ पैंट, बरमूड़ा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट, कटी-फटी जींस पहनकर न आएं। मंदिर में साड़ी, सूट, पैंट-शर्ट जैसे मर्यादित कपड़े पहनकर ही आएं।” साथ ही, पोस्टर में लिखा है, “यह धार्मिक स्थल है, पर्यटन स्थल नहीं।” इसके अलावा, मंदिर प्रबंधन ने अपील की है कि चमड़े की बेल्ट पहनकर न आएं।
ब्रज के दूसरे मंदिरों में भी लगे थे बैनर
आपको बता दें कि यह पहली बार नहीं है जब मंदिरों के बाहर ऐसे बैनर लगाए गए हों। इससे पहले वृंदावन के राधा दामोदर मंदिर, बरसाना के राधा रानी मंदिर में भी कपड़ों को लेकर बैनर लग चुके हैं। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, मंदिर प्रबंधन ने बताया कि इस तरह का बैनर मंदिर की मर्यादा बनाए रखने के साथ-साथ भीड़ नियंत्रण के लिए लगाया गया है।