कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर, दिनचर्या बदली, उठी दाल ढोकले की महक

कोहरे के आगोश में रहा भीलवाड़ा शहर, दिनचर्या बदली, उठी दाल ढोकले की महक
X


भीलवाड़ा(विजयगढ़वाल)शहर सहित क्षेत्र में रविवार को भी घना कोहरा छाया रहा और कड़ाके की ठंड रही। देर तक कोहरा छाया रहने से वाहन चालकों को परेशानी उठानी पड़ी। वहीं जनजीवन भी प्रभावित रहा।

क्षेत्र में गत दिनों से तेज सर्दी का दौर चल रहा है। रविवार सुबह शहर घने कोहरे की चपेट में रहा। कोहरे के कारण थोड़ी दूरी पर भी कुछ दिखाई नहीं दे रहा था। वहीं घने कोहरे के कारण सूर्यदेव भी निस्तेज रहे। रविवार के चलते लोगों को सर्दी से कुछ राहत मिली वे देर तक रजाई कम्बल में लिपटे रहे।

वही सुबह रविवार होने से घरों में दाल ढोकले, मक्की की रोटी साजा, कुलद आदि की महक उठी।

Tags

Next Story