चित्तौड़गढ़ में टला जयपुर जैसा हादसा, हाईवे पर टायर फटने के बाद केबिन से टकराया गैस टैंकर

चित्तौड़गढ़ में टला जयपुर जैसा हादसा, हाईवे पर  टायर फटने के बाद केबिन से टकराया गैस टैंकर
X

चित्तौड़गढ़ जिले में उदयपुर सिक्सलेन पर जयपुर जैसा गैस हादसा टल गया। भदेसर थाना इलाके में हाईवे पर एक गैस टैंकर का टायर फट गया, जिससे गैस टैंकर असंतुलित होकर चालक केबिन से टकरा गया। गनीमत रही कि गैस टैंकर पलटा नहीं और इसमें किसी प्रकार का छेद भी नहीं हुआ, जिससे बड़ा हादसा टल गया।

जानकारी के अनुसार, उदयपुर-चित्तौड़गढ़ सिक्सलेन पर भदेसर थाना इलाके के सुखवाडा गांव के पास बड़ा हादसा होते-होते बचा। गैस का टैंकर कांडला बंदरगाह से चंदेरिया जा रहा था। रास्ते में शनिवार की रात करीब 2 बजे गैस टैंकर का टायर फट गया। तेज आवाज सुनकर निकट स्थित होटल का स्टाफ सकते में आ गया।होटल संचालक अकरम अली ने बताया कि देर रात अचानक जोर से धमाका हुआ। सबसे पहले होटल का गार्ड मौके पर पहुंचा और देखा कि गैस टैंकर का टायर फट गया था। इसके साथ ही गैस टैंकर अनियंत्रित होकर डिवाइडर पर चढ़ गया। टैंकर की केबिन मुड़कर टैंक से टकरा गई और क्षतिग्रस्त हो गई। होटल के स्टाफ ने चालक को बाहर निकाला।इसके बाद हाईवे पर एनएचआई पेट्रोलिंग वाहन को मौके पर बुलाया गया और क्रेन भी मंगवाई गई। किसी तरह टैंकर को डिवाइडर से नीचे उतारा गया। टैंकर चालक देवीसिंह जोधपुर का रहने वाला था। उसने बताया कि गैस टैंकर कांडला पोर्ट से चंदेरिया प्लांट जा रहा था। सुबह तक टैंकर की कंपनी के दूसरे वाहन भी मौके पर पहुंचे। कंपनी के अधिकारियों से बात की है और उन्होंने बताया कि टैंकर को आगे ले जाने के लिए दूसरा गोड़ा (टैंकर के आगे का हिस्सा) आएगा, लेकिन रविवार शाम तक कोई वाहन मौके पर नहीं पहुंचा। होटल संचालक अकरम अली ने बताया कि अगर टैंकर पलटने या अन्य कारण से गैस रिसाव हो जाता तो यहां भी जयपुर जैसे हालात हो सकते थे।

Next Story