युवती से रेप के आरोप में दो बच्चों का पिता कन्हैया गिरफ्तार
X
भीलवाड़ा बीएचएन। एक युवती को घर में अकेला पाकर उसके साथ रेप करने के आरोप में दो बच्चों के पिता कन्हैया उर्फ काना गुर्जर को करेड़ा पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
करेड़ा पुलिस के अनुसार, एक युवती 12 मई 2्र024 को घर में अकेली थी। उसकी मां अपने पीहर गई थी। इसका फायदा उठाकर सराधना का बाडिय़ा निवासी कन्हैया लाल उर्फ काना पुत्र श्रवण गुर्जर युवती के मकान में घुस आया। जहां आरोपित कन्हैया ने युवती के साथ रेप किया। इस संबंध में पीडि़ता ने करेड़ा थाने में केस दर्ज करवाया था। इस घटना के बाद से फरार कन्हैया उर्फ काना को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित कन्हैया गुर्जर शादीशुदा और एक बेटे और बेटी का पिता है।
Next Story