गेता पारोली के युवक ने सोमसियास में जहर खाया, अस्पताल में मौत
भीलवाड़ा बीएचएन। गेता पारोली गांव के एक युवक ने सोमसियास गांव जाकर जहर खा लिया, जिसकी जिला अस्पताल में उपचार के दौरान मौत हो गई। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।
कोटड़ी थाने के दीवान राजेश कुमार ने बताया कि गेता पारोली निवासी बनवारी 22 पुत्र रघुनाथसिंह राणावत रविवार को सोमसियास गांव गया। जहां उसने जहर खा लिया। हालत बिगडऩे पर उसे कोटड़ी अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर्स ने बनवारी की नाजूक हालत को देखते हुये उसे भीलवाड़ा के महात्मा गांधी अस्पताल के लिए रैफर कर दिया। सोमवार अल सुबह बनवारी ने उपचार के दौरान दम तोड़ दिया। पुलिस का कहना है कि युवक ने किन कारणों के चलते यह कदम उठाया। इसका खुलासा अभी नहीं हो पाया है। पुलिस जांच के बाद ही कारण सामने आ पायेंगे। फिल्हाल पोस्टमार्टम के बाद बनवारी का शव परिजनों को सौंप दिया। घटना की रिपोर्ट मृतक के छोटे भाई मथन सिंह ने कोटड़ी पुलिस को दी।