रफ्तार का कहर-: गलत दिशा में जाकर खंभे से भिड़ी अल्टो, खंभा टूटा, बिजली गुल
भीलवाड़ा संपत माली। अजमेर रोड पर गायत्री आश्रम के सामने बीती देर रात एक अल्टो कार बेकाबू होकर गलत दिशा में जाने के बाद बिजली के खंभे से टकरा गई। हादसे में बिजली के खंभे के साथ ही कार भी क्षतिग्रस्त हो गई। वहीं आस-पास के क्षेत्र के साथ ही रोड लाइट्स भी बंद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों की माने तो कार में चार लोग थे, जिन्हें चोटें आई और वे मौके से चले गये। कार सुबह तक वहीं खड़ी थी।
क्षेत्र के ही रहने वाले प्रत्यक्षदर्शियों से मिली जानकारी के अनुसार, एक अल्टो कार बीती रात बारह से साढ़े बारह बजे के बीच अजमेर तिराहे की ओर से आई। कार तेज रफ्तार थी, जो गायत्री आश्रम के सामने से गलत दिशा में चली गई और रिलायंस स्मार्ट के सामने स्थित बिजली के खंभे से टकरा गई। खंभा टूट कर झूल गया। वहीं अल्टो कार भी बूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। हादसे के बाद आस-पास के इलाके के साथ ही रोड लाइट्स भी बंद हो गई। प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार में चार लोग सवार थे, जिन्हें चोटें आई। वे, हादसे के बाद कार वहीं छोडक़र चले गये। प्रत्यक्षदर्शियों का कहना था कि गनीमत रही कि भीड़भाड़ वाले क्षेत्र में यह हादसा रात में हुआ, अगर दिन में यह घटना होती तो कई लोग हादसे का शिकार हो सकते थे। उधर, हादसे के बारे में जब सुभाषनगर थाना पुलिस से जानकारी चाही गई तो पुलिस ने अनभिज्ञता जाहिर की।