जिला कलक्टर ने लिया रैन बसेरों का जायजा

जिला कलक्टर ने लिया रैन बसेरों का जायजा
X

भीलवाड़ा, । ज़िले में कड़ाके की सर्दी को देखते हुए जिला कलक्टर नमित मेहता ने सोमवार देर रात शहर के अस्थायी आश्रय स्थल और रैन बसेरों का निरीक्षण किया। उन्होंने सत्यम कॉम्प्लेक्स और प्राइवेट बस स्टैंड स्थित रैन बसेरे और आश्रय स्थल का निरीक्षण किया और जरूरतमंदों के लिए कंबल, पेयजल, शौचालय और अन्य आवश्यक व्यवस्थाओं की उचित उपलब्धता सुनिश्चित करने के निर्देश दिए।




उन्होंने यूआईटी और नगर निगम के अधिकारियों को निर्देशित किया कि अस्थायी आश्रयों और रैन बसेरों में रहने वाले लोगों को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो। प्राइवेट बस स्टैंड स्थित आश्रय स्थल के निरीक्षण के दौरान जिला कलक्टर ने नगर निगम के अधिकारी को आश्रय स्थल में अतिरिक्त कार्मिक की नियुक्ति और शौचालय में नल दुरूस्त करने के निर्देश दिए।



जिला कलक्टर ने रैन बसेरों में आने वाले जरूरतमंदों के नजदीक के अन्नपूर्णा रसोई में भोजन, स्वास्थ्य सेवाओं और सुरक्षा के पर्याप्त प्रबंध सुनिश्चित करने पर विशेष जोर दिया। निरीक्षण के दौरान कलक्टर ने रैन बसेरों में ठहरे लोगों से भी संवाद किया और उनकी समस्याओं को सुनकर तुरंत समाधान के निर्देश दिए।

इस दौरान यूआईटी सेक्रेटरी ललित गोयल, एसई योगेश माथुर सहित नगर निगम के अधिकारी मौजूद रहें।

Next Story