एक बच्चे की मां ने फंदे से लटककर दी जान, पति सहित अन्य पर परेशान करने का लगा आरोप
भीलवाड़ा बीएचएन । फूलिया थाने के सांगरिया गांव में मंगलवार को एक बच्चे की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतका के भाई का आरोप है कि उसकी बहन ने पति सहित ससुराल वालों से परेशान होकर यह कदम उठाया है। पुलिस ने शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया है।
थाना प्रभारी देवराज सिंह ने बीएचएन को बताया कि सांगरिया निवासी अशोक खटीक की 24 वर्षीया पत्नी पूजा ने आज घर पर ही फांसी लगा ली। परिजन उसे फंदे से उतार कर फूलियाकलां अस्पताल ले गये, जहंा डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और उस कमरे को सुरक्षित करवा दिया, जिसमें पूजा ने फांसी लगाई। साथ ही पुलिस ने मृतका के पीहर पक्ष को भी सूचना दी। बनेड़ा थाने के भटेड़ा स्थित पीहर से भाई रमेश पुत्र नंदा खटीक सहित अन्य परिजन फूलियांकलां पहुंचे। जहां रमेश ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बहन पूजा की नाबालिग अवस्था में ही अशोक के साथ शादी की थी। पूजा के एक बच्चा है। रमेश ने आरोप लगाया कि उसकी बहन पूजा को उसका पति अशोक, सास, ससुर सहित ससुराल वाले दहेज के लिए परेशान कर रहे थे। इनकी प्रताडऩाओं से परेशान होकर पूजा ने आज यह कदम उठाया है। पुलिस ने पूजा के शव का मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम करवाया। पूजा की मौत मामले की पुलिस जांच कर रही है।