बड़लियास पुलिस की कार्रवाई-: पिता का कत्ल और पत्नी पर हमला कर भागा आरोपित महाराष्ट्र से गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। बड़लियास गांव में पिता की हत्या व पत्नी पर जानलेवा हमला कर भागा आरोपित प्रहलाद जीनगर आखिरकार पुलिस के हत्थे चढ़ गया। बड़लियास थाना पुलिस आरोपित को 900 किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के उन्दरी इलाके से दबोचकर ले आई। बता दें कि आरोपित प्रहलाद ने वारदात के दिन पत्नी से मारपीट कर रहा था। बहू को बचाने के लिए आरोपित का पिता फूलचंद, बहू का बचाव करने आया था, जिस पर आरोपित ने हमला कर दिया था। घायल पिता ने बाद में उदयपुर के महाराणा भूपाल चिकित्सालय में दम तोड़ दिया था।
बड़लियास पुलिस ने बताया कि चित्तौडृग़ढ़ जिले के पहुंना निवासी सुमन पत्नी पंकज कुमार पुत्री फूलचंद जीनगर ने 18 दिसंबर को बड़लियास पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसका भाई प्रहलाद पुत्र फूलचंद जो आये दिन शराब पीकर घर में पिता व भाभी निर्मला के साथ झगड़ा और मारपीट करता है। 16-17 दिसंबर की मध्य रात्रि को शराब पीकर प्रहलाद ने घर पर झगड़ा किया। उसके पिता फूलचंद व भाभी निर्मला के सिर पर किसी हथियार से वार किया, जिससे दोनों बेहौश हो गये थे। उन्हें भीलवाड़ा के महात्मा गांधी चिकित्सालय में भर्ती करवाया। पिता फूलचंद की हालत नाजूक होने से उन्हें उदयपुर रैफर कर दिया, जिनकी हालत गंभीर है। इस रिपोर्ट पर पुलिस ने प्रहलाद के खिलाफ जानलेवा हमले का मामला दर्ज किया था। इसके बाद उपचार के दौरान फूलचंद की उदयपुर अस्पताल में मौत हो गई थी। पुलिस ने हत्या की धारा जोड़ते हुये प्रकरण की जांच शुरु की। जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेेंद्र सिंह के निर्देशानुसार और एएसपी पारसमल जैन और डीएसपी मांडलगढ़ बाबूलाल विश््रनौई के सुपरविजन में थाना प्रभारी सिद्धार्थ प्रजापत के नेतृत्व में टीम का गठन किया। इस टीम ने वारदात के बाद भागे आरोपित प्रहलाद की तलाश और पीछा किया। करीब नौ सौ किलोमीटर दूर महाराष्ट्र के बुल्डाना जिले के उन्दरी इलाके से पुलिस आरोपित प्रहलाद जीनगर 42 को दबोच ले आई, जिसे गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपित की गिरफ्तारी करने वाली टीम में थाना प्रभारी प्रजापत के साथ दीवान रणजीत सिंह, कांस्टेबल सुरज्ञान, मुकेश कुमार, शैतान सिंह, पिंटू शामिल थे।