पंडित धीरेंद्र शास्त्री कथा में बोले , ‘भारत में रहने वाले सभी ईसाई और मुस्लिम हिंदू हैं’
मध्य प्रदेश के प्रसिद्ध संत पंडित धीरेंद्र शास्त्री अक्सर अपने बयानों के चलते चर्चा में रहते हैं। एक बार फिर अपने बयान के कारण बाबा बागेश्वर सुर्खियों में आ गए है। एक दिन पहले पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपनी कथा में कहा कि, ‘भारत में रहने वाले सभी ईसाई और मुस्लिम हिंदू हैं।’ इस विवादित बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है।
बाबा बागेश्वर के महाराष्ट्र जलगांव यात्रा के पहले मंगलवार को खजूराहो में कथा का आयोजन किया गया था। इस कथा में हजारों की संख्या में भक्त मौजूद थे। इस दौरान पंडित धीरेंद्र शास्त्री ने अपने हजारों भक्तों को संबोधित करते हुए कहा कि, ‘देश में रहने वाले सभी ईसाई और मुस्लिम हिंदू हैं। ईसाई और मुसलमानों की 8वीं और 9वीं पीढ़ी हिंदू थी। ये सभी पहले राम लाल, श्याम लाल थे। सब सनातनी है कोई पराया नहीं है।’
ये भी पढें – Year Ender 2024: साल 2024 में हुई इन पांच घटनाओं ने सबको किया हैरान
घर से बाहर निकलना पड़ेगा
पंडित शास्त्री ने आगे कहा कि, ‘हमने तो प्रण कर लिया है कि जब तक जिएंगे हम नहीं सुधरेंगे। हम हिंदू राष्ट्र बनाकर ही मानेंगे। हम तो अपनी जिम्मेदारी निभा रहे है, अपने लिए नहीं लड़ रहे है। ये तुम्हारी जिम्मेदारी है कि अपने आने वाली पीढ़ी और बहन-बेटियों को सुरक्षित रखो। इसके लिए सभी को अपने घर से बाहर निकलना पड़ेगा।’