जमानत पर जेल से बाहर आये व्यक्ति के रंजिशवश तोड़ दिये हाथ-पैर, तीन आरोपित गिरफ्तार

जमानत पर जेल से बाहर आये व्यक्ति के रंजिशवश तोड़ दिये हाथ-पैर, तीन आरोपित गिरफ्तार
X

भीलवाड़ा बीएचएन। दो माह पहले हुई मारपीट के एक मामले में हाईकोर्अ से जमानत पर बाहर आये कानजी का खेड़ा गांव के एक व्यक्ति पर जानलेवा हमला कर हाथ-पैर तोड़ देने के मामले में करेड़ा थाना पुलिस ने लुहारिया गांव के तीन लोगों को गिरफ्तार किया है।

करेड़ा पुलिस ने बताया कि कानजी का खेड़ा निवासी जाहिद खां पुत्र फजलुदीन पठान ने लुहारिया निवासी फजलुदीन पुत्र कमरूदीन , बिलाल पुत्र फजलुदीन, अकरम पुत्र फजलुदीन, इकबाल पुत्र फजलुदीन व कानजी का खेड़ा निवासी फिरोज पुत्र सलीम, सेजाद पुत्र साबुदीन, अमीन पुत्र छोटे खान के खिलाफ पिछले दिनों रिपोर्ट दी। जाहिद ने रिपोर्ट में बताया कि उसकी शादी लुहारिया निवासी खुशी पुत्री अकरम खां के साथ हुयी थी। इसके बाद परिवादी व खुशी के बीच अनबन होने से वह अपने पीहर चली गई। इसे लेकर परिवादी के परिवारवालों व खुशी के पिता अकरम खा के बीच रंजिश चल रही थी। 24 अक्टूबर .2024 को कानजी खेडा गांव में परिवादी जाहिद व उसके भाई साजिद ने लुहारिया निवासी अकरम खां पुत्र फजलु खां के साथ मारपीट की थी । इसे लेकर परिवादी, उसके पिता फजलु व भाई साजिद, बबलू जेल चले गये थे। इस मामले में परिवादी व उसके पिता फजलुदीन की दो माह से जमानत हाईकोर्ट से हुयी थी तथा मेरा भाई साजिद अभी भी जेल में है मैं प्रार्थी व मेरा

भाई फजलुदीन 2 महिने से हाईकोर्ट से जमानत होने पर जेल से बाहर आकर अपने घर कानजी खेडा में रह रहे थे। परिवादी ने आरोप लगाया कि उसके गांव कानजी खेडा का फिरोज पुत्र सलीम खां, सजाद पुत्र साबुदीन व उक्त सभी आरोपित गांव में मिटिग कर परिवादी के घर के बाहर रैकी करते है । ये लोग गांव में कहते है कि जाहीद व फजलु की जमानत हाईकोर्ट से हो गयी तो क्या हुआ हम उनको निपटा देंगे। इसके चलते परिवादी व उसके पिता डर के मारे घर से बाहर नहीं निकल रहे थे। 21 दिसंबर को सभी आरोपितो ंने कानजी का खेड़ा में रात में मीटिंग की थी कि जाहिद व फजलुद्दीन जमानत पर बाहर आ गये हैं, जैसे ही ये घर बाहर निकले इनको जान से खत्म करना है। इसकी जानकारी परिवादी के परिवार वालो को हो गयी थी। इसके चलते 22 दिसंबर को परिवादी के पिता फजलुदीन व मां सगीम बानु रिपोर्ट देने के लिए करेड़ा थाने कार से जा रहे थे।

इस बीच, रास्ते में ये सभी आरोपित गैंग बनाकर परिवादी के पिता की कार को रुकवा लिया। कार के आगे अपनी कार व बाइक्स लगा दी। इनके हाथों में हथियार, पिस्तौल लेकर फिरोज खान के साथ आये लोगो ंने परिवादी के पिता पर जानलेवा हमला कर लाठियों व सरियों से दोनों हाथ व पैर तोड़ दिये। परिवादी की माता समीम बानु ने बीच बचाव किया तो इन सभी ने उनके साथ भी मारपीट की तथा कार में तोडफोड कर दी । आरोपित, परिवादी के पिता को मरा समझा कर चले गये। आरोपित फिरोज परिवादी के पिता के पास खड़ा होकर राहगीरो को धमकीया देने लगा कि मैं देखता हूं कि इसको कोन हॉस्पीटल लेकर जाता है । मौके पर भीड जुटने पर फिरोज वहां से चला गया। इसके बाद राहगीरों ने परिवादी के पिता को अस्पताल पहुंचाया था।

इस रिपोर्ट पर करेड़ा पुलिस ने केस दर्ज कर जांच की। इस मामले में पुलिस ने तीन और आरोपितों लुहारिया निवासी इकबाल उर्फ बाल्या पुत्र फजलुदीन, बिलाल खान 22 पुत्र फजलुदीन व लड्डू पठान 24 पुत्र फजलुदीन को गिरफ्तार कर लिया।

Next Story