समुदाय विशेष के युवक ने युवकों को मारने के लिए कार से लगाई टक्कर, दो घायल,गरमाया माहौल, थाने पर जुटी भीड़

समुदाय विशेष के युवक ने युवकों को मारने के लिए कार से लगाई टक्कर, दो घायल,गरमाया माहौल, थाने पर जुटी भीड़
X

भीलवाड़ा बीएचएन। रायपुर में जाट समाज की ओर से आयोजित टूर्नामेंट में आये नाथडिय़ास के दो युवकों को बोलचाल के बाद समुदाय विशेष के युवक ने जान से मारने के लिए कार से बाइक को टक्कर मार दी। इस हमले में दोनों युवक घायल हो गये। साथ ही बिजली का एक पोल भी टूट गया। वहीं घटना से माहौल गरमा गया। बड़ी संख्या में लोग रायपुर थाने पर जुट गये और कार्रवाई की मांग की। थाना प्रभारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन देते हुये समझाइश कर मामला शांत करवा दिया। पुलिस ने आरोपित युवक को डिटेन कर मामले की जांच शुरु कर दी।

रायपुर पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रायपुर के मेला ग्राउंड पर जाट समाज की ओर से टूर्नामेंट का आयोजन किया जा रहा है। टूर्नामेंट में नाथडिय़ास निवासी भैंरूलाल जाट 25 पुत्र नारायण जाट, अपने दोस्त मुकेश के साथ आया हुआ था। दोनों ग्राउंड से बाहर निकले, जहां सेट्रो कार को बेक लेने को लेकर चालक से इनका विवाद होकर मामूली कहासुनी हो गई। इसके बाद भैंरूलाल व मुकेश पल्सर बाइक पर सवार होकर अपने गांव के लिए रवाना हो गये। ये दोनों रायपुर बस स्टैंड से आगे हस्तीगुरु पावन धाम के सामने पहुंच गये। आरोप है कि पीछे से सेट्रों कार का चालक बोराणा निवासी मोहम्मद फिरोज पुत्र मुंशी मोहम्मद आया और भैंरू व मुकेश को जान से मारने की नीयत से मोहम्मद फिरोज कार लेकर आया और पल्सर सवार भैंरू लाल व मुकेश को कार से टक्कर मार दी। इसके चलते दोनों बाइक से नीचे गिरकर गंभीर रूप से घायल हो गये। इसके बाद कार अनबेलेंस होकर नजदीक ही स्थित बिजली खंभे से टकरा गई, जिससे खंभे के दो टुकड़े हो गये। इस घटना से वहां अफरा-तफरी मच गई। बताया गया है कि आरोपित मोहम्मद फिरोज कार को वहीं छोडक़र मौके से फरार हो गया। सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को अस्पताल भिजवाते हुये आरोपित की कार व पीडि़त की बाइक को डिटेन कर थाने में खड़ा करवा दिया।

उधर, दूसरी और दोनों घायलों को रायपुर में प्राथमिक उपचार के बाद उनके परिजन जिला अस्पताल ले जाने के लिए अपने साथ ले गये। वहीं युवकों की जान लेने के प्रयास की खबर जब जाट समाज के साथ ही अन्य लोगों को मिली तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। बड़ी संख्या में लोग रायपुर थाने पर जमा हो गये और कार्रवाई की मांग करने लगे। थाना प्रभारी राजेंद्र सिंह ने इन लोगों को समझाइश कर शांत करवा दिया। वहीं आरोपित को भी डिटेन कर पीडि़त भैंरू के पिता नारायण पुत्र लेहरु जाट की रिपोर्ट पर केस दर्ज कर लिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story