सावधान: हाथों-हाथ जुर्माना नहीं भरा, तो वाहन उठा ले जाएगी पुलिस...

हाथों-हाथ जुर्माना नहीं भरा, तो वाहन उठा ले जाएगी पुलिस...
X

तेज रफ्तार से गाड़ी दौड़ने और यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले लोगों को सावधान हो जाना चाहिए ,ई चालान बनने ओर मिलने पर भुगतान नहीं करने की स्थिति में यातायात पुलिस उनके घर पहुंच कर गाड़ी जप्त कर सकती है और उन्हें कोर्ट के भी चक्कर लगाने पड़ सकता है। देश अन्य राज्यों की तरह राजस्थान में भी e चालान मोबाइल पर पहुंचने लगे हे आपका भी कही चालान बना हो तो उसे अनदेखा न करे।


यातायात नियमों का उल्लंघन करने वाले ऐसे छत्तीसगढ़ के एक लाख 21 हजार से अधिक वाहन चालकों ने ई-चालान की राशि का भुगतान नहीं किया है। अब जुर्माना वसूलने यातायात पुलिस ऐसे चालकों के घर पर दस्तक देगी। इसके लिए जवानों की टीम बनाई गई है।

जुर्माने की रकम का भुगतान नहीं होने की स्थिति में वाहन को जब्त कर मामला लोक अदालत में पेश किया जाएगा। यातायात पुलिस के अधिकारियों ने बताया कि आईटीएमएस कैमरे की मदद से रोजाना नियम तोड़ने वाले वाहन चालकों का ई-चालान काटा जा रहा है, जिसका भुगतान करने के लिए अधिकांश वाहन चालक यातायात के दफ्तर नहीं पहुंचते।

कई लोगों के घरों के पते बदले, कुछ ने वाहनों को बेचा

पहले भी यातायात पुलिस ई-चालान की वसूली के लिए वाहन चालकों के घर दस्तक दे चुकी है। जब जवान पते पर पहुंचे थे, तब कई घरों के पते बदले हुए मिले। कोई दूसरी जगह शिफ्ट हो चुका था तो कोई शहर छोड़कर चला गया था। कई ऐसे नाम भी पुलिस को मिले हैं जिनके एक से अधिक ई-चालान जारी हुए थे। कई ने अपने वाहन ही बेच दिए थे, लेकिन नामांतरण नहीं किया था।

Tags

Next Story