सर्दी जुकाम की दवा लेने आए बदमाशों ने डॉक्टर को गोली मारी

सर्दी जुकाम की दवा लेने आए बदमाशों ने डॉक्टर को गोली मारी
X

इंदौर ।कैंट रोड स्थित जीवन धारा क्लिनिक में शुक्रवार रात सर्दी जुकाम की दवा लेने आए बदमाशों ने होम्योपैथ डॉक्टर की गोली मारकर हत्या कर दी। राजेंद्र नगर पुलिस के मुताबिक, कुंदन नगर में रहने वाले डॉक्टर सुनील साहू को बदमाशों ने क्लिनिक में घुसकर गोली मारी।

गोली लगने के बाद डॉक्टर को पहले संकल्प अस्पताल ले जाया गया। बाद में यहां से यूनिक अस्पताल रेफर किया गया था, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। एसीपी रुबीना मिज्वानी के मुताबिक डॉक्टर को बदमाशों ने एक गोली मारी है। वहीं, पहले बताया जा रहा था कि बदमाश नकाब में थे, लेकिन पुलिस का कहना है कि चेहरा पूरी तरह कवर नहीं था।

Tags

Next Story