प्रदेश में जिले समाप्त करने पर भाजपाइयों ने पद छोड़े , नेता: ओ की आंखे से निकले आंसू,शाहपुरा में बंद, नीमकाथाना में जनआक्रोश सभा; सांचौर में कल से महापड़ाव

प्रदेश में जिले समाप्त करने  पर भाजपाइयों ने पद छोड़े , नेता: ओ की आंखे से निकले आंसू,शाहपुरा में  बंद, नीमकाथाना में जनआक्रोश सभा; सांचौर में कल से महापड़ाव
X

भीलवाड़ा/जयपुर। भजनलाल सरकार द्वारा प्रदेश के 9 जिलों को समाप्त करने के विरोध में प्रदर्शन बंद और पुतले फूंकने का दौर शुरू हो गया है आज शाहपुरा में बंद रखा गया है नीमकाथाना में पुतला फूंका गया जबकि अनूपगढ़ में सोमवार से महापुराण की चेतावनी दी गई है कई अन्य स्थानों पर भी प्रदर्शन हुआ है

जिलों को बहाल नहीं करने पर कांग्रेस समेत अन्य संगठनों और लोगों ने उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है। अनूपगढ़ जिले के खत्म होने के बाद स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपने इस्तीफे सौंप दिए हैं।

शाहपुरा में आज बंद रखा गया है। रविवार को शाहपुरा जिला संघर्ष समिति के लोगों ने बाजार बंद करवाए। यहां बालाजी की छतरी, कुंड गेट, रामद्वारा, त्रिमूर्ति चौराहा, कलिजरी गेट सहित फुलिया गेट के चौराहों पर पुलिस बल को तैनात किया गया है।

शाहपुरा जिला बचाओ संगठन समिति के अविनाश शर्मा और वरिष्ठ कांग्रेस नेता रामेश्वर सोलंकी ने बताया- आज शाहपुरा स्वैच्छिक बंद रखा गया है। शाहपुरा के वकीलों की सलाह पर फैसले के विरोध में हाईकोर्ट में याचिका दायर करने पर विचार किया जा रहा है।

सांचौर में आज प्रशासन को ज्ञापन सौंपा जाएगा। सोमवार से कलेक्ट्रेट पर महापड़ाव होगा। नीमकाथाना के रामलीला मैदान में आज जन आक्रोश रैली होगी। अनूपगढ़ में शनिवार रात को ही स्थानीय भाजपा नेताओं ने अपने इस्तीफे सौंप दिए। वहीं कनॉट पैलेस पर प्रदर्शन करने पहुंचे जिला बनाओ संघर्ष समिति अनूपगढ़ के महासचिव जरनैल सिंह रोने लगे। यहां आज दोपहर में विभिन्न संगठनों की बैठक के बाद आंदोलन की रणनीति बनाई जाएगी।

गौरतलब है कि अशोक गहलोत ने मार्च 2023 में प्रदेश में 19 नए जिले और 3 संभाग बनाने की घोषणा की थी। भाजपा सरकार ने इनमें से दूदू, केकड़ी, शाहपुरा, नीमकाथाना, गंगापुरसिटी, जयपुर ग्रामीण, जोधपुर ग्रामीण, अनूपगढ़ और सांचौर जिले को निरस्त कर दिया है।

Next Story