खेत पर सोये किसान पर सियार ने किया हमला, घटना से ग्रामीणों में फैली दहशत

खेत पर सोये किसान पर सियार ने किया हमला, घटना से ग्रामीणों में फैली दहशत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के बागौर थाना इलाके में एक खेत में सो रहे बुजुर्ग किसान पर सियार ने हमला कर दिया। घायल किसान को जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है। जंगली जानवर के हमले की इस घटना से ग्रामीणों में दहशत है।

मिली जानकारी के अनुसार, बागौर के सौभाग्य 60 पुत्र श्रीकृष्ण सांसी अलसुबह अपने खेत में सो रहे थे। इसी दौरान उन पर एक सियार ने हमला कर दिया। हमले में बुजुर्ग किसान गंभीर रूप से घायल हो गए।

लहूलुहान हालत में उन्हें इलाज के लिए पहले बागौर हॉस्पिटल ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद भीलवाड़ा के महात्मा गांधी हॉस्पिटल के लिए रेफर कर दिया गया। फिलहाल बुजुर्ग का ट्रॉमा वार्ड में इलाज किया जा रहा है। पीडि़त बुजुर्ग ने बताया कि वह अपने खेत पर रखवाली करने गये थे, जहां अल सुबह सियार ने उन पर हमला कर दिया। उनकी चीख सुनकर खेत के पड़ौसी आ गये, जिन्होंने उन्हें अस्पताल पहुंचाया।

Next Story