दो बच्चों की मां ने बंबूल से लटककर दी जान, कमजोर थी दीमागी हालत

दो बच्चों की मां ने बंबूल से लटककर दी जान, कमजोर थी दीमागी हालत
X

भीलवाड़ा बीएचएन। शहर के सुखाडिय़ा सर्किल इलाके में रविवार को दो बच्चों की मां ने बंबूल के पेड़ से फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। पुलिस का कहना है महिला की दीमागी हालत कमजोर थी। पुलिस ने पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया।

सुभाषनगर थाने के सहायक उप निरीक्षक कालूराम ने बताया कि कोटड़ी थाने के कल्याणपुरा निवासी पुष्पा 30 पत्नी नरेश बंजारा, पुत्री रामा बंजारा अभी सुखाडिय़ा सर्किल क्षेत्र स्थित झुग्गी बस्ती में रह रही थी। उसके ससुराल व पीहर पक्ष वाले भी यहीं रहकर मजदूरी कर रहे थे। रविवार को पुष्पा ने झोंपड़ी के आस-पास ही बंबुल के पेड़ पर फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली। परिजनों को घटना का पता चला तो वह पुष्पा को फंदे से उतार कर जिला अस्पताल ले गये, जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत बताया। सूचना पर सुभाषनगर पुलिस अस्पताल पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया। पुलिस ने बताया कि पुष्पा एक बेटे और एक बेटी की मां थी। उसकी दीमागी हालत कमजोर थी। उसका परिजन उपचार भी करवा रहे थे। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Next Story