2025 के स्वागत को तैयार वस्त्र नगरी: भीलवाड़ा के होटल-रेस्टोरेंट में जश्न की तैयारी, होटलों में रहेगी यह व्यवस्थाएं
भीलवाड़ा(हलचल)नववर्ष के स्वागत व पुराने वर्ष की विदाई को लेकर शहर में तैयारी शुरू हो गयी है. नव वर्ष को लेकर होटलों , फार्म हाउस आदि साल की आखिरी रात और नये साल के स्वागत के जश्न के लिए तैयार है. बड़े होटलों से लेकर कैफे हर जगह लोग मस्ती करेंगे. यहां बाहर से आये बैंड की प्रस्तुतियों के साथ एन्जॉय करने के साथ लजीज खाने का लुत्फ भी उठाएंगे. 31 की शाम से लेकर देर रात तक कई जगहों पर बड़ी संख्या में एकत्रित होकर नये साल का स्वागत करेंगे.
भीलवाड़ा में नए साल के जश्ने के लिए तो चार बड़ी होटलों में नाचे गाने खाने पीने और आतिशबाजी के आयोजन को लेकर तैयारियां की जा रही हैं।होटल्स में कई तरह के आयोजन होंगे, जहां भीलवादनाइट्स 31 की रात न्यू इयर का लुत्फ उठायेंगे. कहीं कहीं हाइ वोल्टेज डांस और म्यूजिकल इवेंट का भरपूर तड़का लगेगा. फार्म हाउसों पर भी महफिलें सजेगी। बार भी रोशन रहेंगे।गली मोहल्लों में भी अलाव के साथ डीजे की धुन पर युवाओं ने नव वर्ष की अगवानी की तैयारी की हे।
उधर, पुलिस भी नव वर्ष के कार्यक्रमों पर चौकसी रखेगी, शराब पीकर धमाल करने ओर वाहन दौड़ाने वालों के साथ सख्ती से पेश आएगी।