नये साल के आगमन और पुराने की विदाई के जश्न पर पुलिस व आबकारी विभाग अलर्ट,: शहर में ड्रोन से रहेगी नजर, लगेंगे फिक्स पिकेटस

शहर में ड्रोन से रहेगी नजर, लगेंगे फिक्स पिकेटस
X

भीलवाड़ा बीएचएन। नववर्ष 2025 के आगमन और 2024 की विदाई के जश्न में किसी के साथ अभद्रता और कोई उत्पात न हो, इसके लिए पुलिस के साथ ही आबकारी विभाग अलर्ट है। पुलिस जहां मुख्य मार्गों पर जाब्ता तैनात कर फिक्स पिकेट्स लगायेगी और ड्रॉन से निगरानी करेंगी, वहीं आबकारी विभाग ने भी निगरानी के लिए टीमें लगाई है। चैकिंग और निगरानी 2 जनवरी तक रहेगी।

अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पारसमल जैन ने बीएचएन को बताया कि नव वर्ष 2025 की तैयारियों के संबंध में रणनीति तय की गई है। सभी सीओ, एसएसओ के साथ ही ट्रैफिक पुलिस के साथ शहर सहित जिले में निगरानी रखी जायेगी। शराब पीकर कोई बेतरतीब वाहन सडक़ों पर न दौड़ाये, कोई घटना या वारदात न हो, इसके लिए फिक्स पिकेटस लगाकर चैकिंग की जायेगी। बड़ी संख्या में पुलिसकर्मी तैनात किये जायेंगे। इसके अलावा थानों के वाहनों के साथ ही चेतक और सिग्मा वाहन भी लगातार सडक़ों पर रहकर नजर रखेंगे। इसके अलावा ड्रॉन से भी शहर में नजर रखी जायेगी। पुलिस अवैध रूप से शराब न परोसी जाये, इसके लिए होटलों, फार्म हाउसों आदि पर भी चौकसी की जायेगी।

इसी तरह जिला आबकारी अधिकारी गौरवमणी जौहरी का कहना है कि जिले के सभी इंस्पेक्टर्स और प्रहराधिकारियों को निगरानी और गश्त के लिए पाबंद कर दिया गया है। अवैध रूप से शराब परोसने वाले होटलों पर भी कार्रवाई की जायेगी। उन्होंने बताया कि नववर्ष पर आयोजन के लिए आयोजनकर्ता लाइसेंस भी ले रहे हैं। चैकिंग और निगरानी 2 जनवरी तक रहेगी।

Next Story