कोरोना के पांच साल बाद फिर भयावह हालात: चीन में एक और वायरस से हाहाकार, आपातकाल जैसे हालात

चीन में एक और वायरस से हाहाकार, आपातकाल जैसे हालात
X

I

कोरोना महामारी की शुरुआत चीन से ही हुई थी। अब पांच साल बाद चीन में एक और खतरनाक वायरस ने हाहाकार मचा दिया है। इस वायरस का नाम ह्यूमन मेटान्यूमोवायरस (HMPV) बताया जा रहा है। ऐसा कहा जा रहा है कि यह कोरोना वायरस जैसी ही संक्रामक और जानलेवा है। इससे अभी तक सैकड़ों लोगों की मौत हो चुकी है। कुछ रिपोर्ट्स और सोशल मीडिया पोस्ट से पता चलता है कि चीन में मल्टीपल वायरस अटैक भी हुआ है। इन्फ्लूएंजा ए, एचएमपीवी, माइकोप्लाज्मा निमोनिया और कोविड-19 वायरस तेजी से फैल रहे हैं। अस्पताल और श्मशान घाटों में भीड़ लगी है। ऑनलाइन शेयर किए गए वीडियो में अस्पतालों में भीड़ देखी जा सकती है।

यह भी दावा किया जा रहा है कि चीन ने आपातकाल जैसी स्थिति आ गई है, हालांकि इसकी आधिकारिक तौर पर पुष्टि नहीं हुई है। एचएमपीवी फ्लू में कोरोना वायरस जैसे ही लक्षण हैं। स्वास्थ्य अधिकारी वायरस के फैलने के बाद स्थिति पर बारीकी से नज़र रख रहे हैं। इसे आम भाषा में रहस्यमयी निमोनिया भी कह सकते हैं।

Tags

Next Story