पत्नी की पत्थर मारकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, नववर्ष की सुबह हुई थी वारदात

पत्नी की पत्थर मारकर हत्या करने वाला पति गिरफ्तार, नववर्ष की सुबह हुई थी वारदात
X

भीलवाड़ा बीएचएन। मनमुटाव के चलते नये साल की सुबह पत्थर मारकर पत्नी की जान लेने वाले पति को गंगापुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।

गंगापुर पुलिस के अनुसार, झुमपुरा निवासी बद्रीलाल पुत्र बालुराम तेली व उसकी पत्नी प्रेमदेवी 42 के बीच कुछ समय से पारिवारिक मामलों को लेकर मनमुटाव चल रहा था। इसी के तहत एक जनवरी की सुबह पति-पत्नी के बीच बोलचाल हो गई। विवाद इतना बढ़ गया कि पति बद्रीलाल ने तैश में आकर पत्थर उठाया और पत्नी प्रेम देवी के सिर में मार दिया। इससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई। उसे तत्काल गंगापुर अस्पताल ले जाया गया। जहां डॉक्टर्स ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस की सूचना पर मृतका का भाई थलां हाल गुजरात निवासी नारायण पुत्र गणेश तेली गंगापुर पहुंचा, जहां दो जनवरी को पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। हत्या की रिपोर्ट मृतका के भाई नारायण ने आरोपित पति बद्रीलाल तेली के खिलाफ दर्ज करवाई। उधर, वारदात के बाद डिटेन किये गये आरोपित बद्रीलाल से पुलिस ने पूछताछ व अनुसंधान किया। इसके बाद उक्त आरोपित पति को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया। बता दें कि प्रेम देवी तीन बच्चों की मां थी। उसकी शादी 15-20 साल पहले बद्रीलाल के साथ हुई थी।

Next Story