गंगापुर में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान

गंगापुर में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर दी जान
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले के गंगापुर कस्बे में दो बच्चों की मां ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

गंगापुर थाने के सहायक उप निरीक्षक नारायण लाल ने बताया कि गंगापुर निवासी शबनम 35 पत्नी आबिद हुसैन शेख ने बीती रात घर में ही चुन्नी का फंदा गले में डाला और पंखे से झुल गई। पुलिस का कहना है कि इसका पता शुक्रवार सुबह शबनम के दो बच्चों को चला। इसके बाद परिजनों ने शव को फंदे से उतार लिया और अस्पताल ले गये। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और पोस्टमार्टम कराने के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया। एएसआई नारायण लाल का कहना है कि शबनम 12 साल के बेटे ओर 9 साल की बेटी की मां थी। उसकी शादी 2008 में आबिद हुसैन के साथ हुई थी। आबिद दौसा नगर पालिका में कार्यरत बताया गया है। पुलिस ने मृतका के भाई सद्दाम हुसैन की रिपोर्ट पर मर्ग दर्ज कर खुदकुशी के कारणों की जांच शुरु कर दी।

Next Story