मणिपुर: भीड़ का एसपी ऑफिस पर हमला, पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त; कई पुलिसकर्मी घायल

भीड़ का एसपी ऑफिस पर  हमला, पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त; कई पुलिसकर्मी घायल
X

इंफाल। मणिपुर के कांगपोकपी जिले में शुक्रवार शाम को भीड़ ने एसपी आफिस पर हमला कर दिया। हमले में पुलिस अधीक्षक मनोज प्रभाकर समेत कई पुलिसकर्मी घायल हुए हैं। अधिकारियों के अनुसार, कुकी लोगों की मांग इंफाल पूर्वी जिले की सीमा पर मौजूद गांव सैबोल से सुरक्षाबल को हटाने की है। समुदाय का आरोप है कि एसपी ने केंद्रीय बलों को गांव से बाहर नहीं निकाला है।

कई वाहनों को नुकसान हुआ

दरअसल, सैबोल गांव में 31 दिसंबर को सुरक्षाबलों ने कथित तौर पर महिलाओं पर लाठीचार्ज किया था। इसके विरोध में कुकी संगठन के लोग प्रदर्शन कर रहे हैं। शुक्रवार शाम को हमलावरों ने गांव में केंद्रीय बलों खासकर बीएसएफ और सीआरपीएफ की लगातार तैनाती पर अपना गुस्सा जाहिर करने के लिए एसपी कार्यालय पर फायरिंग की और पत्थर फेंके। कई वाहनों को नुकसान हुआ है।

कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए

सुरक्षाबलों की जवाबी कार्रवाई में कई प्रदर्शनकारी भी घायल हो गए हैं। हमले में एसपी कार्यालय के परिसर में रखे जिला पुलिस के वाहन क्षतिग्रस्त हो गए। घटना में घायल एसपी मनोज प्रभाकर व अन्य लोगों को अस्पताल पहुंचाया गया। स्थिति को नियंत्रण में लाने के लिए अतिरिक्त केंद्रीय बलों को मौके पर भेजा गया। पिछले सप्ताह सुरक्षा बलों ने समूहों के बीच गोलीबारी के बाद गांव और उसके आसपास के इलाकों में अभियान चलाया था।

Next Story