खुदकुशी करने वाले नाबालिग युगल केशव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सोंपे

भीलवाड़ा । प्रेम प्रसंग के चलते घर से भागने के बाद फांसी लगाकर खुदकुशी करने वाले नाबालिग युगल के शव शनिवार को मेडिकल बोर्ड से पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिए गए। पुलिस का कहना है कि इस घटना को लेकर परिजनों ने किसी तरह केआरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाये हैं। बता दे कि यह घटना शुक्रवार को बनेड़ा थाना क्षेत्र में हुई थी।

बनेड़ा थाना प्रभारी मूलचंद वर्मा ने बताया कि थाना क्षेत्र में रहने वाला एक लडक़ा अपनी ही समाज की लडक़ी के साथ दो दिन पूर्व फरार हो गया था। लडक़ी शादीशुदा थी। घर से भागे इन लडक़ा लडक़ी को शुक्रवार दोपहर परिजन ढूंढकर ले आए।

इसके बाद दोनों को समजाइश् के लिए किसी व्यक्ति के घर पर रखा गया। उधर दोनों के परिजनों के बीच बातचीत से पहले ही लडक़ा लडक़ी ने उसी मकान के कमरे में फंदा लगाकर खुदकुशी कर ली। दोनों शवो का पोस्टमार्टम शनिवार को मेडिकल बोर्ड से करवाया गया। पुलिस इस मामले की जांच कर रही है।

Next Story