चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से मूर्ति चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, मूर्ति बरामद

चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ जैन मंदिर से मूर्ति चोरी का खुलासा, दो गिरफ्तार, मूर्ति बरामद
X

भीलवाड़ा बीएचएन। चंवलेश्वर पाश्र्वनाथ दिगंबर जैन मंदिर से दो दिन पहले हुई मूर्ति चोरी का पुलिस ने खुलासा करते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने आरोपितों की निशानदेही से चोरी गई मूर्तियां भी बरामद कर ली।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, काछोला थाना इलाके में चवलेश्वर पाŸवनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र में उपर निज मन्दिर में दो दिन पूर्व रात्रि के समय चोर घुस आये। चोरों ने मंदिर से अद्यटधातू निर्मित पाŸर्वनाथ भगवान की नौ-नौ इंची दो मूर्तियां,दो किलो चांदी निर्मित सिहासन व 100 ग्राम चांदी के दो छत्रचुरा लिये। ये छत्र भक्तों ने चढ़ाये थे। चोरी को लेकर श्रीचंवलेश्वर पाŸवनाथ दिगम्बर जैन अतिशय तीर्थ क्षेत्र कमेटी चैनपुरा के अध्यक्ष प्रकाशचंद्र पुत्र धर्मीचंद जैन ने काछोला थाने में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी।

उधर, जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने वारदात को गंभीरता से लेते हुये चोरों की तलाश के लिए एएसपी मुख्यालय पारस जैन व एएसपी शाहपुरा राजेश आर्य के सुपरविजन में टीम गठित की। टीम ने चंवलेश्वर जैन मंदिर के आस-पास के आने-जाने वाले रास्तों पर सीसीटीवी कैमरों को चैक किया। घटनास्थल से बीटीएस लेकर डेटा एनालाईसिस किया गया। गठित टीम ने करीब 50 सीसीटीवी कैमरों का निरीक्षण किया गया व बीटीएस प्राप्त कर करीब 2000 नम्बरों का एनालाईसिसकरते हुये दो आरोपितों को गिरफ्तार कर चोरी गई दोनों मूर्तियां बरामद कर ली। पकड़े गये आरोपितों में पदमपुरा काछोला निवासी जगदीश 47पुत्र भैंरू गुर्जर व चैनपुरा निवासी त्रिलोक 34 पुत्र चांदमल बताये गये हैं।

इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में काछोला थाने के एएसआई बंशीलाल, दीवान रामेश्वर लाल, दीवान मोहनलाल मीणा, कांस्टेबल गोपेश कुमार ( विशेष योगदान ), नितेश ( विशेष योगदान ), रामभान ( विशेष योगदान ) , पवन ( विशेष योगदान ), राजूराम, खुशराज, हंसराज शामिल थे।

Next Story