ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुला राज, तीन गिरफ्तार, ट्रैक्टर व दो कंप्रेशर मशीन जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने ट्रैक्टर चोर गिरोह का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर ट्रैक्टर व दो कंप्रेशन मशीन जब्त की है। पुलिस का दावा है कि आरोपितों ने अन्य जिलों की वारदातें भी स्वीकार की है।
गंगापुर पुलिस नेे बताया कि सहाड़ा निवासी महेंद्र पुत्र पारसमल सुराणा ने 3 अगस्त 24 को थाने में रिपोर्ट दी कि सांगास चौराहे के पास पारस होटल से चोर ट्रैक्टर चुरा ले गये। वारदात 24 जुलाई की रात को हुई। पुलिस ने केस दर्ज किया। जिला पुलिस अधीक्षक ने बढ़ती वारदातों को गंभीरता से लेते हुये चोरों की गिरफ्तारी के लिए टीम गठित की। पुलिस ने वारदात को ट्रेस करने के लिए संभावित रूट पर लगे सीसी टीवी कैमरों की फुटेज खंगाली। पूर्व में चालानशुदा अपराधियों से पूछताछ कर वारदात का खुलासा करते हुये तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर लिया। ये आरोपित भैरूलाल 35 पुत्र सुखदेव निवासी सिरडियास थाना माण्डल, बबलू 26 पुत्र हगामीदास निवासी कानपुरा थाना शंभुगढ व भरत 20 पुत्र नाथुदास वैष्णव निवासी चन्द्रशेखर आजाद नगर बताये गये हैं। इन आरोपितों से चोरी गया ट्रैक्टर व दो कंप्रेशर ट्रॉली मशीनें भी बरामद की है। इस कार्रवाई में गंगापुर थाने के एएसआई जेठमल, कांस्टेबल गोपालराम, संजय कुमार का विशेष योगदान रहा। इनके साथ टीम में कांस्टेबल दलीप सिंह, जोगाराम, मुकेश, हरिराम व पिंटू भी शामिल थे।