फरमान, शिक्षक सम्मेलनों की होगी वीडियोग्राफी

शैक्षिक सम्मेलनों के नाम पर शिक्षक अब दो दिन की छुट्टी नहीं मना सकेंगे। शिक्षा विभाग ने अब सम्मेलनों में शिक्षकों की उपस्थिति बढ़ाने की पहल की है। शिक्षक संघों को अब 17 और 18 जनवरी को होने वाले प्रदेश स्तरीय सम्मेलन की वीडियोग्राफी करवाकर 3 दिन में अपलोड करने के फरमान जारी कर दिए है। सम्मेलन के प्रतिभागियों की पंजीयन उपस्थिति को भी विभागीय साइड पर ऑनलाइन अपलोड करना अनिवार्य कर दिया है। इस संबंध में शिक्षामंत्री मदन दिलावर के बयान के बाद शिक्षा विभाग ने निर्देश जारी करने की तैयारी कर ली है।

गत दिनों राजस्थान शिक्षा विभाग की शिक्षक संगठनों के साथ वार्ता हुई थी। इसमें भी सम्मेलनों में कम उपस्थिति का मुद्दा उठा था। नए फरमान से अब उन शिक्षकों के सामने परेशानी खड़ी हो गई हैं, जो 2 दिन का अवकाश मनाते थे। सरकार द्वारा शैक्षिक सम्मेलनों पर नजर रखने के लिए वीडियोग्राफी के लिए डीईओ को अधिकृत करने के निर्णय को लेकर विभिन्न शिक्षक संगठनों की मिलीजुली प्रतिक्रियाएं सामने आई हैं।

Next Story