रात को सोया, सुबह नहीं उठा युवक, कृषि कार्य करते किसान की गई जान
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना सर्किल में एक युवक व प्रौढ़ किसान की मौत हो गई। बता दें कि युवक रात में सोया जो सुबह नहीं उठा। वहीं किसान की अचानक तबीयत बिगडऩे के बाद जान गई।
आसींद थाने के दीवान श्रवण कुमार ने बताया कि लक्ष्मीपुरा, ब्राहमणों की सरेरी निवासी राजू लाल पुत्र नारायण रैगर ने रिपोर्ट दी कि उसका भतीजा सुखदेव 30 पुत्र बालू रेगर अन्नपूर्णा फैक्ट्री में कार्य करता था, जो क्वार्टर में रात को परिवार सहित सो रहा था । सुखदेव सुबह नहीं उठा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टर ने सुखदेव को मृत घोषित कर दिया। इसी थाना सर्किल में एक अन्य घटना रुपपुरा गांव से सामने आई। रुपपुरा निवासी प्रभु पुत्र श्रवण गुर्जर ने पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसके पिता श्रवण 45 पुत्र मांगू गुर्जर 11 जनवरी की शाम को खेत पर गेंहू की पिलाई करने गए थे । वे, रविवार सुबह बेहोश मिले । श्रवण को अस्पताल ले गए जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने दोनों शव पोस्टमार्टम के बाद परिजनों के सुपुर्द कर दिये।