घर में सोई वृद्धा के मांदलिये ले गया बदमाश

घर में सोई वृद्धा के मांदलिये ले गया बदमाश
X

मांडल हलचल न्यूज़। मांडल थाना क्षेत्र के दाता लुहारिया गांव के एक मकान में रात्रि के समय घुसे बदमाश सोई हुई महिला के तीन मांदलिये चुरा ले गए। महिला के बेटे ने मांडल थाने में रिपोर्ट दी है।

मिली जानकारी के अनुसार,दाता लुहारिया गांव में रहने वाले जगदीश शर्मा ने बताया कि उसकी मां लहरी देवी पत्नी रामेश्वर शर्मा शनिवार को उनके पुस्तैनी मकान में सोई हुई थीं। बीती देर रात बदमाश उनके घर में घुस आया। बदमाश ने घर सोई हुई उसकी मां के गले में पहने तीन मांदलियो के धागे को काट लिया। अचानक लहरी की आंख खुली तो बदमाश छुप गया। अंधेरा होने के कारण लहरी को लगा कि धागा टूट जाने से मांदलिये टूटे है । इसके चलते लहरी ने तकिए के नीचे मांदलियो को छिपा दिया और सो गई। उधर, अंधेरे में छुप कर बैठा बदमाश मौका मिलते ही लहरी के सिरहाने रखें तीनों मांदलिये चुराकर भाग गया। सुबह जब वृद्धा को तकिए के नीचे मांदलिये नहीं मिले तो उसने अपने पुत्र को आपबीती सुनाई। पुत्र जगदीश ने घटना की रिपोर्ट मांडल थाने में दी है।

Next Story