नंदी के दो पैर कटे मिले, खेत में भी थे अवशेष, गरमाया माहौल, पुलिस जुटी जांच में

नंदी के दो पैर कटे मिले, खेत में भी थे अवशेष, गरमाया माहौल, पुलिस जुटी जांच में
X

भीलवाड़ा प्रहलाद तेली। शहर के निकटवर्ती सबलपुरा गांव के बाहर नंदी के दो पैर कटे मिले। इसके साथ ही नजदीक ही एक खेत में पशु अवशेष मिलने की खबर सुनकर बड़ी संख्या में ग्रामीण जुट गये। इस घटना से ग्रामीणों में रोष व्याप्त हो गया। ग्रामीणों ने इस मामले में दोषियों पर कार्रवाई की मांग कीे। तहसीलदार, डीएसपी के साथ ही मंगरोप पुलिस मौके पर पहुंची और घायल नंदी का नजदीकी गौशाला में उपचार शुरु करवाते हुये ग्रामीणों से समझाइश की।

ग्रामीणों ने बताया कि सबलपुरा गैस गोदाम के नजदीक एक नंदी के पीछे के दो पैर काट दिये जाने की सूचना मिलने पर ग्रामीण मौके पर पहुंचे। सूचना पर एंबुलेंस के साथ ही तहसीलदार भीलवाड़ा, डीएसपी सदर व मंगरोप थाना प्रभारी मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि नंदी को उपचार के लिए नजदीक ही कृष्ण गोशाला ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उपचार किया। ग्रामीणों का कहना है कि घायल नंदी के पास से खून के निशान देखते हुये ग्रामीण एक खेत पर पहुंचे। जहां एक झोंपड़ी बना रखी थी। ये ही से घायल नंदी निकलकर आये थे। ग्रामीणों ने जब वहां छानबीन की तो वहां गौवंश के कटे हुई कई अवशेष मिले। चमड़ी, बछड़ों के छोटे-छोट पैर मिले। ग्रामीणों ने कहा कि बेरहमी के साथ नंदी के दोनों पैर असामाजिक तत्वों ने काट दिये। ग्रामीणों ने कहा कि गौवंश पर हो रहे अत्याचार से ग्रामीणों के साथ ही गौभक्तों में रोष है। ग्रामीणों ने पुलिस व प्रशासन से इस मामले में दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की है। वहीं सूत्रों की माने तो पुलिसने एक संदिग्ध को इस मामले में डिटेन किया है।

Next Story