पुलिस थाने में एक पति के लिए उलझीं दो पत्नियां

बिहार के सहरसा जिले में एक शादीशुदा युवक द्वारा दूसरी लड़की से शादी करने का मामला सामने आया है। शादीशुदा युवक पुलिस हिरासत में है। जिले के नवहट्टा थाना के मोहनपुर गांव निवासी मणिकांत झा के पुत्र सोनू कुमार झा ने दूसरी युवती से शादी करने का मामला सामने आया है।

इस घटना को लेकर सदर थाना में करीब दो घंटे हाई वोल्टेज ड्रामा चलता रहा। पहली पत्नी बिलखते हुए अपने पति से कहती रही कि अब मेरा और दो वर्षीय बेटा का क्या होगा। पहली पत्नी के रहते दूसरी शादी करने का अधिकार कैसे हो गया? पत्नी बिलख-बिलख कर रोती रही।

उसने नई विवाहिता से यह भी कहा कि सोनू और उसके घरवाले शुरू से ही दहेज का लोभी रहे हैं। वह नशेडी है। मेरे साथ मारपीट करता रहता था। कई बार पंचायती व पुलिस के समक्ष समझौता भी हुआ है। इसने जाल फरेब करके भोली-भाली लडकी को फंसाकर शादी कर लिया है।

इधर मांग में सिंदूर भरे नवविवाहिता ने बताया कि उसे पहले से पता था कि उसकी शादी पहले हो चुकी है और उसे एक बच्चा भी है। इसके बाद भी उसने उससे शादी की है। घटना का भंडाफोड़ उस समय हुआ जब सदर थाना में 10 जनवरी 25 को एक युवती के अपहरण करने की शिकायत की गई।

इस शिकायत के बाद पुलिस एक्टिव हुई और रविवार की रात जिले के नवहट्टा थाना क्षेत्र के माेहनपुर गांव से सोनू कुमार झा को युवती के साथ बरामद किया।

सुबह में घटना की जानकारी मिलते ही पहली पत्नी कल्पना कुमारी सदर थाना पहुंच गयी। उसने बताया कि मेरी शादी आठ दिसंबर 2021 को सोनू के साथ हिंदू रीति-रिवाज के अनुसार हुई थी। शादी के बाद से ही मेरा पति सोनू कुमार झा, ससुर मणिकांत झा, सास सीता देवी सहित अन्य मुझे विदाई कराकर ले गए।

कुछ दिनों के बाद से ही पति सहित ससुरालवालों का व्यवहार बदलने लगा। सभी कहने लगे कि मेरा पति बेरोजगार है। इसीलिए घर से दो लाख रुपये मांग कर दो।

नहीं देने पर वे लोग मेरे साथ मारपीट व गाली गलौज करने लगे। 10 जनवरी 25 को पता चला कि मेरा पति बिना बताए एक दूसरी लडकी से शादी कर ली है। उसकी दूसरी शादी कराने में उनके मां बाप की भी संलिप्तता है।

सदर थाना में पुलिस जब अपह्त युवती को लेकर कोर्ट जा रही थी तो तभी परिसर में ही पहली ब्याहता पत्नी कल्पना कुमारी ने उससे कहा कि क्या सोचकर शादी की हो। यह तो पहले से ही शादीशुदा है। इसी पर दोनेां के बीच बहस होते हुए धक्का मुक्की होने लगा। बाद में मौजूद पुलिस ने दोनेां को शांत कराकर अलग किया। इधर अपह्त युवती को पुलिस कोर्ट लेकर गयी है।

Next Story