देहरादून के चार लोगों का करौली के धर्मशाला में मिला शव, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए थे

देहरादून के चार लोगों का करौली के धर्मशाला में मिला शव, मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए थे
X

दौसा जिले में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने आए चार लोगों की संदिग्ध हाल में मौत हो गई।सभी मृतक देहरादून के रहने वाले हैं और वह करीब दो दिन पहले देहरादून से मेहंदीपुर बालाजी धाम के दर्शन करने के लिए आए थे।जानकारी के मुताबिक, सभी लोग करौली जिले में स्थित एक धर्मशाला में रुके हुए थे। जहां पर सभी शव मिला है। धर्मशाला के कमरे में शव मिलने की जानकारी मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और मामले की जांच में जुट गई है। यह भी जांच हो रही कि इन लोगों की मौत कैसे हुई है। जिले के पुलिस थाना टोडाभीम स्थित रामा कृष्णा आश्रम के एक कमरे में चार शव मिले। शुरुआती जांच में पता चला कि सभी 12 जनवरी से ही इस धर्मशाला में रुके हुए थे। वे सभी देहरादून के रहने वाले हैं और दौसा में स्थित मेहंदीपुर बालाजी के दर्शन करने के लिए आए थे। शव मिलने की सूचना पर टोडाभीम और मेहंदीपुर बालाजी थाने की पुलिस पहुंची और सभी लोगों के मौत की वजह की जांच कर रही है।

आपको बता दें कि मृतकों में दो पुरुष और दो महिलाएं हैं, जिनकी पहचान नितिन कुमार पुत्र सुरेंद्र कुमार उपाध्याय उम्र करीब 33 साल, नीलम उम्रकारी 32 वर्ष है। इसके अलावा 60 वर्षीय एक पुरुष और 55 साल की महिला धर्मशाला के कमरे में मृत पाई गई है। फिलहाल, पुलिस मामले की जांच में जुट हुई है।

Next Story