कोहरे के चलते करीब एक दर्जन वाहनों की भिड़ंत, दो ट्रकों में लगी आग
श्रीगंगानगर कोहरे के चलतेआज सुबह जिले में बड़ा हादसा हुआ। अमृतसर जामनगर हाइवे पर एक के बाद एक वाहन आपस में टकरा गए। सात-आठ ट्रक सहित करीब एक दर्जन वाहनों की भिड़ंत हो गई। टकराने के बाद दो ट्रकों में आग लग गई। जिसके बाद हाइवे पर अफरा तफरी की स्थिति हो गई। आग को देखकर दूसरे वाहन चालक मौके से अपने वाहनों को छोड़कर दूर चले गए। यह हादसा सूरतगढ़ थर्मल के ठेठार गांव के नजदीक हुआ।
ट्रकों में आग ने धीरे धीरे विकराल रूप ले लिया। जिसके बाद ट्रक पूरी तरह आग की चपेट में आ गए। आग को देखकर मौके पर आस पास के लोगों की भारी भीड़ एकत्रित हो गई। ग्रामीणों ने आग बुझाने का प्रयास किया। लेकिन आग नहीं बुझ सकी। इसके बाद सूचना मिलने पर दमकलें मौके पर पहुंची। करीब आधा दर्जन दमकलों की सहायता से आग पर काबू पाया जा सका। करीब दो घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका।
इधर सूचना मिलने पर पुलिस भी घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने हादसे में दो घायलों का अस्पताल पहुंचाया। जहां घायलों का उपचार जारी है। वहीं हादसे में अन्य लोगों के घायल होने की जानकारी अभी नहीं आई है। पुलिस के अनुसार यह ट्रक बीकानेर से सुजानगढ़ की ओर जा रहे थे। आज सुबह कोहरा बहुत ज्यादा था। ऐसे में कोहरे के कारण पहले एक ट्रक को पीछे से दूसरे ट्रक ने टक्कर मारी। इसके बाद एक के बाद एक करके अन्य वाहन टकराए। पुलिस की ओर से सभी क्षतिग्रस्त वाहनों को हाइवे से हटाया जा रहा है। ताकी यातायात वापस सही से संचालित हो सके। वहीं पुलिस हादसे को लेकर जांच कर रही है।