भीलवाड़ा के साथ ही कई जिलों में कल भी होगी बारिश, येलो अलर्ट जारी


भीलवाड़ा . आगामी 24 घंटों के दौरान तापमान में परिवर्तन देखा जा सकता है। इसके अलावा आज राज्य के कुछ भागों में मेघगर्जन के साथ कहीं-कहीं हल्की से मध्यम बारिश होने की संभावना है।

मौसम विभाग के अनुसार 16 जनवरी से पुनः मौसम शुष्क रहने तथा कहीं-कहीं घना कोहरा दर्ज होने की संभावना है। विभाग के अनुसार आज अजमेर, अलवर, बारा, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चितौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनू, करौली, सवाई माधोपुर, कोटा, सीकर और टोंक जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।

Next Story