मॉल में एस्केलेटर से गिरकर मासूम की मौत

मॉल में एस्केलेटर से गिरकर मासूम की मौत
X

पश्चिमी दिल्ली के तिलक नगर स्थित एक मॉल में एक दर्दनाक घटना हुई. इसमें तीन साल के बच्चे की एस्केलेटर से गिरकर मौत हो गई. पुलिस ने इस घटना की जानकारी दी. दरअसल, उत्तम नगर से कुछ महिलाएं और बच्चे मॉल में फिल्म देखने के लिए आए थे. एक पुलिस अधिकारी ने बताया कि जब बच्चे के परिजन टिकट खरीदने में बिजी थे तभी बच्चा एस्केलेटर के पास चला गया. प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार बच्चा एस्केलेटर की हैंडरेल पर फिसलने की कोशिश कर रहा था, लेकिन अचानक उसका संतुलन बिगड़ गया और वह ऊंचाई से नीचे गिर गया. घायल बच्चे को तुरंत दीन दयाल उपाध्याय (डीडीयू) अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.

Next Story