सर्राफा कारोबारी के साथ डकैती के आरोपितों से गहने खरीदने वाला सर्राफा व्यवसायी गिरफ्तार
भीलवाड़ा बीएचएन। आसींद थाना पुलिस ने एक सर्राफा कारोबारी को अगवा करने के बाद मारपीट कर डकैती को अंजाम देकर लूटे गये गहने खरीदने के मामले में सर्राफा व्यवसायी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि आरोपित से 2 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद कर ली। पुलिस ने आरोपित व्यवसायी के साथ ही पूर्व में गिरफ्तार आरोपितों को न्यायालय में पेश किया, जहां से उन्हें जेल भेज दिया गया।
आसींद पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, लाछूड़ा निवासी भैंरूलाल 45 पुत्र छोगालाल सोनी 25 दिसंबर रतनपुरा स्थित अपनी सर्राफा शॉप को बंद कर बाइक से घर जा रहा था। रतनपुरा और लाछूड़ा के बीच एक कार खड़ी थी। चार बदमाश कार से बाहर, जबकि एक अंदर बैठा था। जैसे ही भैंरूलाल सोनी वहां पहुंचे, उन्हें बदमाशों ने घेर लिया और मारपीट कर जबरन काले रंग की कार में डाल दिया। इसके बाद ये बदमाश मारपीट करते हुये सोनी को अगवा कर दस किलोमीटर दूर लादूवास-मालास के जंगल में ले गये और व्यापारी से एक लाख अस्सी हजार रुपये की नकदी, सोने कीचेन, दस से बारह तोला सोना औश्र सात से आठ किलो चांदी लूट ली। व्यापारी को जंगल में पटकने के बाद ये बदमाश नकदी व गहने लेकर फरार हो गये थे। व्यापारी ने लूट का मामला आसींद थाने में दर्ज करवाया। पुलिस ने इस मामले में राहुल 25 पुत्र विनोद कुमार उर्फ छोटूलाल जीनगर निवासी बागौर, विनोद तेली 30 पुत्र जन्सू तेली तेली मोहल्ला मांडल (बापर्दा), विकास उर्फ प्रकाशचन्द्र रेगर 26 पुत्र नानूराम रेगर निवासी रेगरों का मौहल्ला, रामदेवजी के मंदिर के पास बागौर (बापर्दा), लोकेन्द्र सिंह उर्फ लक्की 20 जगदीश गुर्जर निवासी नवलापुरा जिला करौली (बापर्दा), ओमप्रकाश 21 पुत्र रामसहाय गुर्जर निवासी नवलापुरा करौली (बापर्दा), चेतन सरगरा 22 पुत्र सत्यनारायण सरगरा निवासी सरकारी हास्पीटल के पीछे आमली, गंगापुर व गोविन्द 27 पुत्र अनोपलाल खटीक निवासी खेडी रोड बागौर को गिरफ्तार किया था।
इन आरोपितों ने पूछताछ में कबूल किया कि व्यापारी से लूटे गहने उदयपुर के खैरोदा थाने के छोटा भटेडा निवासी लवलिश उर्फ लक्कर पुत्र नारायण सोनी को बैचे हैं। इसके चलते पुलिस ने आरोपित लवलिश को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ करने के बाद 2 किलो 800 ग्राम चांदी बरामद कर ली। पुलिस का कहना है कि अब तक आठ आरोपित गिरफ्तार हो चुके हैं, जबकि चार की तलाश की जा रही है।