‘बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे’-शिक्षामंत्री

राजस्थान में बंपर तबादलों के दौर के बीच शिक्षामंत्री मदन दिलावर ने शिक्षकों के ट्रांसफर को लेकर बड़ी घोषणा की है। शिक्षामंत्री दिलावर ने शुक्रवार को चित्तौड़गढ़ के सांवलियाजी में राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन को संबोधित करते हुए कहा कि ‘बोर्ड परीक्षाओं के बाद शिक्षकों के तबादले किए जाएंगे।’
दरअसल, सरकार ने प्रदेश में अधिकारियों-कर्मचारियों के ट्रांसफर आदेश जारी करते हुए 1 जनवरी से शुरू किए थे। हालांकि शिक्षा विभाग में तबादलों पर लगी रोक नहीं हटाई थी। इस दौरान मदन दिलावर ने कहा था कि अभी परीक्षाओं का समय चल रहा है। परीक्षाओं के चलते शिक्षकों का तबादला सही नही होगा।
‘बोर्ड परीक्षा के बाद होंगे शिक्षकों के तबादले’- दिलावर
इसके बाद अब शिक्षामंत्री दिलावर ने राजस्थान शिक्षक संघ के प्रदेश शैक्षिक सम्मेलन में शिक्षकों के तबादले को लेकर कहा कि ‘पहले विधानसभा, लोकसभा और उपचुनाव में व्यस्तता थी। छात्र हितों को देखते हुए सरकार ट्रांसफर देगी। मैं आपको आश्वश्त कर रहा हूं कि बोर्ड की परीक्षाओं के बाद तुरंत बाद शिक्षकों के तबादले करेंगे।’