मुखबिरी के शक में हत्या- नक्सलियों ने जन अदालत लगाकर ग्रामीण को फांसी पर लटकाया

छत्तीसगढ़ बीजापुर में लगातार नक्सलियों के मुठभेड़ के बीच एक और खबर सामने आई है जिसमें नक्सलियों ने जनअदालत लगाकर एक ग्रामीण को मौत के घाट उतार दिया है। नक्सलियों ने ग्रामीण को सरेआम फांसी की सजा दे दी। बताया जा रहा है कि मृतक ग्रामीण हपका रेकाल पर मुखबिरी का आरोप लगाया है। वहीं नक्सलियों ने शव के पास पर्चा भी फेंका है। इस हत्या की जिम्मेदारी भैरमगढ़ एरिया कमेटी ने ली है। पूरा मामला मिरतुर थाना क्षेत्र के हल्लुर गांव का है।

जवानों और नक्सलियों के बीच थमा मुठभेड़

वहीं बीजापुर में चल रहे जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ थम गई है। इस दौरान लगभग ढाई हजार जवान मोर्चे पर तैनात थे। मुठभेड़ के दौरान जवानों ने पूरी रात जंगल में बिताई। वहीं मुठभेड़ के बाद जवानों की वापसी भी शुरू हो गई है। दो तरफ से जवानों की वापसी हो रही है। कोंडापल्ली से नक्सलियों के कुछ शव भी लाए जाएंगे।

Next Story