पूजा को ससुराल वालों ने किया था परेशान, इसलिये मालगाड़ी के आगे आकर दी जान, केस दर्ज
भीलवाड़ा बीएचएन। कोटा-चित्तौडगढ़़ रेल मार्ग स्थित गेणोली रेलवे स्टेशन के नजदीक गुरुवार दोपहर मालगाड़ी के आगे कूदकर जान देने वाली पूजा को ससुराल वालों ने दो लाख रुपये दहेज की मांग कर परेशान किया जा रहा था। यह आरोप, शुक्रवार को मृतका के पिता ने मांडलगढ़ पुलिस को दी रिपोर्ट में लगाये गये हैं। पुलिस ने मृतका के पति, सास, देवर, ननद व ननदौई के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरु कर दी।
मांडलगढ़ थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि कुम्हारों का झोंपड़ा निवासी पूजा 22 पत्नी रमेश गुर्जर गुरुवार दोपहर 3.45 बजे गेणोली रेलवे स्टेशन के नजदीक कोटा से चित्तौडगढ़़ जा रही मालगाड़ी से कट गई। जिससे पूजा की मौत मौके पर ही हो गई। पुलिस ने शव कब्जे में लेकर मोर्चरी में रखवा दिया। शुक्रवार को मृतका के पिता मंगरोप निवासी बंशीलाल गुर्जर ने मांडलगढ़ पुलिस को रिपोर्ट दी कि उसकी बेटी पूजा का विवाह चार साल पहले रमेश गुर्जर के साथ करवाया था। इसके बाद पूजा ससुराल आने-जाने लगीे। दो साल बाद पूजा के एक बेटा भी हुआ, जो अभी दो साल का है। पिता ने आरोप लगाया कि बेटी पूजा के ससुराल वालों ने जेवर भी बैच दिये। इसके बाद वे पूजा से दो लाख रुपये की दहेज की मांग कर उसे प्रताडि़त कर रहे थे। इसी से परेशान होकर पूजा ने जान दी। पुलिस ने बंशीलाल की रिपोर्ट पर मृतका के पति रमेश गुर्जर, सास गीता पत्नी भगवान गुर्जर, देवर सततू, ननद समती व ननदौई गोपाल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया। पुलिस आरोपों की जांच कर रही है।