सिराज हत्याकांड- तनवीर दो दिन रिमांड पर, बोला, कत्ल के बाद दोस्त के पास चला गया था दिल्ली
भीलवाड़ा बीएचएन। ईको पार्क में मजदूर युवक सिराज खान की हत्या के आरोप में गिरफ्तार तनवीर को हमीरगढ़ पुलिस ने न्यायाधीश के समक्ष पेश कर अग्रिम अनुसंधान के लिए दो दिन के पुलिस रिमांड पर लिया है। इस बीच, आरोपित ने पुलिस पूछताछ में कुछ और खुलासे किये हैं।
हमीरगढ़ थाना प्रभारी संजय गुर्जर ने बताया कि आठ जनवरी को हमीरगढ़ क्षेत्र स्थित ईको पार्क में उत्तरप्रदेश के अमेठी जिले के पुरे मौला गांव निवासी सिराज खान 31 पुुत्र इलियास खान की क्षत-विक्षत लाश खाई में पड़ी मिली थी। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज कर शनिवार को वारदात का खुलासा करते हुये बिहार प्रांत के समस्तीपुर जिले के माधोपुर गांव निवासी तनवीर 28 पुत्र मोहम्मद इरफान को गिरफ्तार किया था। तनवीर ने कबूल किया कि वह, सिराज की पत्नी से मोबाइल पर वार्ता करता था और इसकी भनक सिराज को लग गई थी। इसके चलते उसने सिराज को पहले शराब पिलाई। इसके बाद बीयर की बोतल सिर में मारकर उसकी हत्या कर दी और लाश को खाई में डालने के बाद उसके चेहरे पर दो पत्थर गिराकर चेहरा क्षत-विक्षत कर दिया, ताकि उसकी पहचान न हो सके।
पुलिस ने आरोपित तनवीर को आज न्यायाधीश के समक्ष पेश कर दो दिन के रिमांड पर लिया है। उससे अग्रिम अनुसंधान किया जा रहा है। इस बीच, आरोपित ने कबूल किया कि कत्ल के बाद वह भीलवाड़ा रेलवे स्टेशन पहुंचा, जहां से ट्रेन में सवार होकर दिल्ली में अपने दोस्त के यहां चला गया। वहां से वह गांव लौटा, तभी पुलिस टीम वहां पहुंची और उसे पकड़ लिया। पुलिस आरोपित से पूछताछ कर रही है।