चोरों का उत्पात, एक ही रात में तीन मंदिर व दुकान पर बोला धावा, नकदी व सामान ले उड़े

चोरों का उत्पात, एक ही रात में तीन मंदिर व दुकान पर बोला धावा, नकदी व सामान ले उड़े
X

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले में पुलिस की ढिली गश्त के चलते चोरों की चहल-कदमी थम नहीं रही है। चोर आये दिन वारदातों को अंजाम दे रहे हैं। ऐसी ही एक और वारदात बीती रात हाजियास गांव में हुई, जहां चोरों ने एक ही रात में तीन मंदिरों व परचूनी दुकान को निशाना बना डाला। चोर यहां से नकदी व अन्य सामान चुरा ले गये। खास बात यह है कि पुलिस चोरों पर अंकुश तो नहीं लगा पा रही है, लेकिन आये दिन होने वाली वारदातों की मीडिया को भनक नहीं लगे, ऐसे प्रयास जरुर करती है।

मिली जानकारी के अनुसार, हाजियास गांव में बीती रात चोर घुस आये। चोरों ने इस गांव में तेजाजी मंदिर, माताजी मंदिर और बालाजी मंदिर को एक-एक कर निशाना बनाया। इन मंदिरों पर रखी तिजोरियों को चोरों ने तोड़ डाला और उनमें रखी राशि चुरा ली। बताया गया है कि चोर इन तिजोरियों से सिर्फ नोट ही चुराये, सिक्के चोर नहीं ले गये। इसी गांव में चोरों ने रामलाल कुम्हार की परचूनी दुकान के दरवाजे पर लगा कूंदा तोड़ दिया और अंदर प्रवेश कर सामान चुरा लिये। रविवार सुबह जब एक के बाद एक तीन मंदिरों व दुकान में चोरी की खबर ग्रामीणों को मिली तो उनमें रोष व्याप्त हो गया। सूचना पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और वारदातस्थलों का जायजा लेते हुये रिपोर्ट प्राप्त की। बढ़ती वारदातों को लेकर ग्रामीणों में दहशत है।

Next Story