सहाड़ा बस स्टैंड से गांजे के साथ युवक को किया पुलिस ने गिरफ्तार

भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की गंगापुर थाना पुलिस ने सहाड़ा बस स्टैंड से एक युवक को गांजे के साथ गिरफ्तार कर लिया।

पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार, रविवार दोपहर मुखबिर से मिली सूचना पर थाना प्रभारी लीलाधर मालवीय मय जाब्ता के सहाड़ा बस स्टैंड पहुंचे, जहां सूचना के मुताबिक एक युवक बैठा पुलिस ने उसे पकड़ा और पूछताछ की तो उसने खुद को पुष्पेंद्र छीपा 26 बताया। उसके पास 120 ग्राम गांजा मिला, जिसे पुलिस ने जब्त कर पुष्पेंद्र को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का कहना है कि युवक वहां गांजे की पुडिय़ा बनाकर ग्राहकों को बैच रहा था। आरोपित के खिलाफ एनडीपीएस एक्ट के तहत केस दर्ज कर लिया। युवक से गांजे की खरीद-फरोख्त के संबंध में पूछताछ की जा रही है।

Next Story