सोशल साइट फेसबुक पर बहू को हुआ प्यार, मिलने पहुंची सास, आशिक की हुई पिटाई


UP. सोशल साइट फेसबुक पर संभल के युवक का प्रेम प्रसंग बिजनौर जिले की एक विवाहिता से परवान चढ़ा, लेकिन रविवार को इस प्रेम कहानी ने अजीब मोड़ ले लिया। प्रेमी ने विवाहिता को मिलने के लिए बुलाया, लेकिन प्रेमिका की जगह उसकी सास और अन्य परिजन वहां पहुंच गए। उन्होंने सरे बाजार युवक को पकड़कर चप्पलों से पीट दिया। पुलिस के पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष मौके से फरार हो गए।

यह घटना गजरौला के इंद्रा चौक की है। बताया जा रहा है कि तीन महीने पहले संभल जिले के एक गांव के युवक और बिजनौर जिले की एक विवाहिता के बीच फेसबुक पर बातचीत शुरू हुई थी। धीरे-धीरे यह बातचीत प्रेम प्रसंग में बदल गई, और दोनों ने एक-दूसरे से प्यार का इजहार भी कर लिया। रविवार को युवक ने विवाहिता को मिलने के लिए गजरौला बुलाया, लेकिन विवाहिता के ससुराल वालों को इसकी जानकारी हो गई। विवाहिता के परिजनों ने योजना बनाकर युवक को सरेआम सबक सिखाया और फिर सभी मौके से फरार हो गए।

प्रेमी के बुलाने पर विवाहिता के परिजन उसे साथ लेकर गजरौला पहुंच गए। रास्ते भर युवक और विवाहिता फोन पर संपर्क में रहे। प्रेमी ने इंद्रा चौक पर खड़ा होने की जानकारी दी। जब युवक वहां पहुंचा, तभी एक कार उसके पास आकर रुकी। कार से विवाहिता की सास और तीन अन्य लोग उतरे। उन्होंने युवक को घेर लिया और चप्पलों से पिटाई शुरू कर दी।

हंगामे की वजह से भीड़ इकट्ठा हो गई, और लोगों ने पिटाई का कारण पूछा तो विवाहिता की सास ने पूरा मामला बता दिया। इसी दौरान किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दे दी। हालांकि, पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही दोनों पक्ष वहां से फरार हो गए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, अपराध निरीक्षक जितेंद्र बालियान ने बताया कि उन्हें घटना की सूचना मिली थी, लेकिन जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो वहां कोई भी पक्ष मौजूद नहीं था। मामले की जांच जारी है।

Next Story