पत्नी मजदूरी पर गई, पति ने फंदा लगाकर दे दी जान, एक मासूम बेटी का था पिता

पत्नी मजदूरी पर गई, पति ने फंदा लगाकर दे दी जान, एक मासूम बेटी का था पिता
X

भीलवाड़ा बीएचएन। उप नगर पुर में मंगलवार को एक युवक ने फांसी लगाकर खुदकुशी कर ली। मृतक शराब पीने का आदी था।

पुर थाने के सहायक उप निरीक्षक गोपाल लाल ने बताया कि पुर निवासी पूरणमल 26 पुत्री देबीलाल बैरवा मंगलवार को घर पर ही था। उसकी पत्नी सुबह अपनी बेटी के साथ मजदूरी करने गत्ता फैक्ट्री चली गई। पूरणमल को दोपहर साढ़े बारह बजे तक घर के बाहर चबूतरी पर बैठे हुये उसके भतीजे ने देखा था। इसके बाद शाम साढ़े पांच बजे पत्नी फैक्ट्री से घर लौटी तो उसे कमरे का दरवाजा अंदर से बंद मिला। इसके दरवाजा खुलवाया तो पूरण कमरे में साड़ी के फंदे से कड़े से झूलता मिला। यह देखकर पत्नी की चीत्कार फूट पड़ी। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को फंदे से उतरवा कर जिला अस्पताल की मोर्चरी भिजवा दिया, जिसका पोस्टमार्टम बुधवार को होगा।सहायक उप निरीक्षक ने बताया कि पूरणमल घरों में समला करता था और शराब पीने का भी आदी था। खुदकुशी के कारण अभी सामने नहीं आये हैं।

Next Story