नाबालिक को रास्ते से खींच कर घर ले गये, रेप किया, तलाश करते हुये पहुंचे पिता पर तानी पिस्टल, किया हमला

नाबालिक को रास्ते से खींच कर घर ले गये, रेप किया, तलाश करते हुये पहुंचे पिता पर तानी पिस्टल, किया हमला
X

बागौर बिरदीचंद जीनगर। एक नाबालिग लडक़ी को रास्ते से खींच कर घर ले जाने के बाद उसके साथ रेप करने व तलाश करते पहुंचे पिता पर पिस्टल तानकर हमला करने का मामला सामने आया है। इसे लेकर बागौर पुलिस ने पिता की रिपोर्ट पर केस दर्ज किया है। साथ मौके से तीन लोगों को ग्रामीणों की मदद से पुलिस के सुपुर्द कर दिया, जिन्हें पुलिस ने डिटेन कर पूछताछ शुरु की है।मिली जानकारी के अनुसार, एक परिवादी ने छोटू खां मंसूरी, इसके दो भाई, पिता व मां सहित छह जनों के खिलाफ पुलिस को रिपोर्ट दी।

अश्लील फोटो खींचें, शादी करने का बनाया दबाव

परिवादी ने रिपोर्ट में बताया कि छह माह पहले आरोपित छोटू खां ने अन्य छह आरोपितों की मदद से नाबालिग पुत्री का अपहरण कर लिया था। इसकी रिपोर्ट बागौर थाने में पेश की, लेकिन आरोपितों के माफी मांगने व ग्रामीणों के समझाने से कोई कानूनी कार्रवाई नहीं की। लेकिन आरोपित छोटू खां ने नाबालिग को बेहोश कर उसके अश्लील फोटो खींचे और वीडियो बना लिये, जिन्हें दिखाकर वह नाबालिग को ब्लेकमेल और टॉर्चर करने लगा। आरोपित, रिलेशन बनाने का दबाव बनाता और धमकी देता कि धर्म परिवर्तन कर उसके साथ शादी नही की तो फोटो वीडियो वायरल कर समाज में बदनाम कर दूंगा।

रास्ते से ले गये और कमरे में कर दिया बंद, रेप किया

परिवादी का आरोप है कि उसकी नाबालिग बेटी को आरोपित 22 जनवरी की शाम सात बजे परचूनी दुकान पर सामान लेने गई थी। रास्ते में अकेला पाकर उसे आरोपित खींच कर मकान में ले गये, जहां उसे कमरे में बंद कर दिया। उधर, नाबालिग के नहीं लौटने पर परिजन तलाश में जुट गये। लेकिन उसका कहीं पता नहीं चला। रात करीब 12 बजे पता चला कि नाबालिग, उक्त आरोपितों के घर में हैं। इस पर ग्रामीणों के आरोपितों के मकान पर जाकर दरवाजा खुलवाया। अंदर नाबालिग चिल्ला रही थी। आरोपित छोटू व अन्य उसके साथ बारी-बारी से रेप कर रहे थे। जिनका दोनों महिला आरोपित साथ दे रही थी। आरोपित अयूब व निसार ने परिवादी पर पिस्टल तान दी और छोटू खां ने धारदार हथियार से हमला किया। ग्रामीणों के मदद से नाबालिग को बाहर निकाला और आरोपितों को पुलिस के सुपुर्द कर दिया।

धर्म परिवर्तन कराने के लिए कर रहे हैं मजबूर

पुलिस को दी रिपोर्ट में परिवादी ने बताया कि आरोपित टोना-टोटका भी करते हैं। नाबालिग को इन आरोपितों ने अपने वश में कर लिया। बार-बार रेप कर रहे हैं। उसका धर्म परिवर्तन कराने के लिए मजबूर कर रहे हैं। चार आरोपितों पर धमकाने का भी परिवादी ने आरोप लगाया है। ये आरोपित धमकी दे रहे हैं कि एक दिन तुम्हारा भी धर्म परिवर्तन करा देंगे। परिवादी ने आरोपितों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। उधर, पुलिस ने रिपोर्ट पर केस दर्ज कर डिटेन किये गये लोगों से पूछताछ शुरु की है।

Next Story