पुलिस की जंगल में दबिश, ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाला आरोपित गिरफ्तार, बोलेरो कैंपर जब्त
भीलवाड़ा बीएचएन। जिले की आसींद थाना पुलिस ने बीती रात कटार गांव के पास जंगल में दबिश देकर ट्रांसफार्मर से तेल चुराने वाले एक शख्स को गिरफ्तार कर बोलेरो कैंपर जब्त की है। आरोपित ने आसींद थाना इलाके में 19 ऐसी वारदातें स्वीकार करने का पुलिस ने दावा किया है।
जिला पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह ने ट्रांसफार्मर से तेल चोरी की वारदातों को गंभीरता से लेते हुये चोरों की धरपकड़ के लिए आसींद थाने से एक टीम गठित की। टीम ने मुखबिर सूचना तंत्र को मजबूत किया। इसके चलते मिली सूचना पर बीती रात कटार के पास जंगल में दबिश दी। जहां एक बोलेरो कैंपर खड़ी मिली। उसमें बैठा व्यक्ति पुलिस को देखकर भागने लगा, जिसे पुलिस ने पकड़ा। कैंपर वाहन के पीछे बॉडी में तेल के जरिकेन रखे मिले। वारदातों की संलिप्तता के आधार पर आरोपित को डिटेन कर पूछताछ व अनुसंधान किया। इसके बाद आरोपित सांगणी, बोरेला निवासी कैलाश गुर्जर 25 पुत्र भैंरू गुर्जर को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस का दावा है कि आरोपित ने अब तक आसींद क्षेत्र में 19 वारदातें करना कबूल किया है। पुलिस अब उससे पूछताछ कर तेल खरीदार व चोरी के माल की बरामदगी के प्रयास कर रही है। यह आरोपित पूर्व में अवैध बजरी परिवहन मामले में भी चालानशुदा है। इस कार्रवाई को अंजाम देने वाली टीम में थाना प्रभारी हंसपाल सिंह, दीवान श्रवण कुमार, कांस्टेबल मूल सिंह, मांगीलाल, महेंद्र सिंह,सुरेंद्र कुमार, कालूरामम, कृष्ण कुमार व बनवारी शामिल थे।
13 माह पहले खरीदी बोलेरो व बुलेट, पैसे कमाने के लिए करने लगा चोरियां
आसींद पुलिसने बताया कि आरौपित कैलाश गुर्जर ने 13-14 माह पहले ही बोलेरो कैंपर व बुलेट खरीदी थी। आरोपित के पास ये स्वयं के वाहन होने से उसने आय अर्जित करने के लिए चोरी की नई तरकीब निकाली। इसके बाद टीम बनाकर वह ट्रांसफार्मर से ऑयल चोरी करने लगा। वारदात से पहले वह रास्तों व सडक़ किनारे लगे बिजली ट्रांसफार्मर की रैकी करता। इसके बाद रात में टीम के साथ बिजली लाइन चालू होने के बावजूद भी वह आरी और फनर से काटकर कीप व नली से तेल चोरी कर जरीकेन में भर लेता। एक वारदात को वे 15 मिनिट में अंजाम देकर भाग जाते।
कहां कितनी वारदातें की
धौली सरहद में 5, मोड का निम्बाहेड़ा सरहद में एक, पालड़ी में छह, बराणा में एक, बड़ाखेड़ा में 2, आसींद सरहद में दो, चित्तौडिय़ां व प्रतापपुरा सरहद में एक-एक वारदातों को अंजाम देना आरोपित ने कबूल किया है।